
झांसी। थाना नवाबाद पुलिस ने बजाज फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर को आत्महत्या करने के लिए उत्पीड़ित करने के आरोप में कम्पनी के दो मैनेजरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक महाराणा प्रताप नगर निवासी मेघा सक्सेना ने नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति तरुण सक्सेना बजाज फाइनेंस कम्पनी झोंकन बाग में एरिया मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थे। कम्पनी के रीजनल मेनेजर प्रभाकर मिश्रा और वैभव सक्सेना उसके पति तरुण सक्सेना को हर माह टारगेट देते थे जिसका उसका पति हर माह 99 प्रतिशत टारगेट पूरा करता था।


इसके बावजूद दोनो मेनेजर वैभव सक्सेना और प्रभाकर मिश्रा उसके पति को ईएमआई की किस्त अदायगी न होने पर अपनी ओर से जमा करवाते थे। आरोप लगाया है कि कई कई दिनों तक उसका पूरी टारगेट पूरा करने ओर ईएमआई लोगों की समय पर भरवाने के लिए घर पर नही आ पाता था। इसके बावजूद यह दोनो मेनेजर उसका लगातार उत्पीड़न करते थे और गाली गलौज भी करते थे। जिसके मोबाइल ऑडियो भी है। मेघा ने आरोप लगाया कि यह दोनो आए दिन उसके पति का उत्पीड़न करते थे गाली गलौज करते थे। जिसके चलते वह 45 दिन तक चैन की नींद भी नही सोए एक सप्ताह पूर्व भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। गत रोज उन्हे दोनो मैनेजरों ने फोन पर गाली गलौज कर अभद्रता की जिसके चलते उत्पीड़ित होकर उसके पति तरुण सक्सेना ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






