Home उत्तर प्रदेश कुलियों को ग्रुप डी में शामिल करने की मांग को लेकर दिया...

कुलियों को ग्रुप डी में शामिल करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

26
0

झांसी। संयुक्त कुली मोर्चा के निर्देशअनुसार ऑल इंडिया लाल वर्दी कुली यूनियन के राष्ट्रीय सचिव गोलू ठाकुर एवं कलीम मकरानी के नेतृत्व में झांसी मंडल के कुलियों के साथ मिलकर झांसी मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में यह बताया गया कि कुलियों को जल्द से जल्द ग्रुप डी में शामिल एवं 2019 के रेलवे बोर्ड द्वारा कुलियों के लिए सुबिधा का योजना निकाली गई है। परन्तु वर्तमान समय तक कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

और प्रयागराज मंडल में प्राइवेट कंपनी द्वारा प्रयागराज रेलवे, अलीगढ़, कानपुर एवं छिउकी इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा केंद्र के नाम पर ट्राली लेकर प्राइवेट संस्था के लोग कुली का कार्य कर रहे हैं इस कार्य को जल्द से जल्द रोकने का प्रयास नहीं किया तो तो इस विषय को लेकर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन समय के लिए सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतवर्ष के कुली शामिल होंगे जिसकी जिम्मेदारी वर्तमान शासन प्रशासन की होगी इस ज्ञापन में मौजूद रहे कलीम मकरानी, आनंद, मूलचंद ( ग्वालियर) जहांन सिंह ( ग्वालियर) इमरान (ग्वालियर) नीरज श्रीवास्तव (ललितपुर) इरशाद, ज़ाहिर, महेंद्र, सत्यपाल, कृष्णकांत साहू उदय शर्मा सिकंदर, नफीस, अलताफ, अशफाक सनी आदि।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here