झांसी। प्रेमी से साथ पति को छोड़ कर भागी महिला ने गत रोज प्रेमी से झगड़ा होने पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत होने के बाद प्रेमी उसके शव को छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पति पुलिस के पास पहुंचा और प्रेमी पर पत्नी को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करेरा निवासी मुकेश ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से एक माह पूर्व भाग गई थी। आज उसे सूचना मिली की उसकी पत्नी की जहर खाने से मौत हो गई। इस सूचना पर वह मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा। उसने आरोप।लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी ने ही पत्नी को जहर देकर उसकी हत्या की है। सूचना पर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि किसी कारण को लेकर प्रेमी प्रेमिका में विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते प्रेमिका ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






