Home उत्तर प्रदेश मां दुर्गा के पंडालों के ऊपर से निकले विद्युत तार को सही...

मां दुर्गा के पंडालों के ऊपर से निकले विद्युत तार को सही कराने को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन ने दिया ज्ञापन

20
0

झांसी। झॉसी मण्डल में बैठने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के पण्डाल के ऊपर निकले विद्युत तारों को ठीक करवाये जाने के लिए चीफ इंजीनियर दक्षिणांचल विद्युत वितरण मण्डल झॉसी को ज्ञापनदेते हुआ बताया कि श्री दुर्गा उत्सव महासमिति (बुन्देलखण्ड) के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने चीफ इंजीनियर दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड को दुर्गा उत्सव के पंडालों के ऊपर से जो बिजली के तार जा रहे जिससे कभी भी शॉर्ट सार्टिंग होने की संभावना रहती है जिससे चिंगारी से पंडालों ने आग लगने की आंशका रहती है इसलिए सभी बिजली के तारों को सही कराने एवं नगरिया कॉलांनी के अन्दर बैठने वाली काली जी के पण्डाल के ऊपर से 11000 के0वी0ए0 की लाईन निकली थी

जो अण्डर ग्राउण्ड कर दी गई है परन्तु एक जम्फर और एक तार लगा छोड़ दिया गया है जिसकी बजह से करण्ट आने के डर से काली जी के प्रतिमा स्थल पर लगने वाला पण्डाल नही लग पा रहा है। अनेकों बार जे0ई0, एस0डी0ओं से शिकायत की है परन्तु अभी तक जम्फर नही हटाया गया है। जम्फर एवं तार को हटाया जाए झॉसी सहित अन्य जिलों में लगने वाले पण्डाल व उनके आस-पास लगे खम्भे व विद्युत तारों की जांच सम्बन्धित क्षेत्र के जे0ई0 व टीम भेजकर करा ली जाये जिससे करण्ट आने के कारण जिस तरह से गाय-भैसों की मौत पिछले 2 माह में हुई है, कोई मानव क्षति न हो पाये । चीफ इंजीनियर महेंद्र कुमार सिंह ने तुरंत ही आश्वासन देते हुए झांसी ललितपुर उरई जालौन के एक्स सी एन,एसडीओ को निर्देश जारी करते हुए 30 तारीख तक सभी व्यवस्थाएं ठीक होने का आश्वासन दिया जिसमे ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से . शैलेंद्र गोस्वामी किशोर वर्मा आशुतोष अर्पित यीशु दीपक महेंद्र अमोल राम सिंह रामसनेही अजीत पंकजआदि दुर्गा उत्सव समितियां के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here