
झांसी। जानवरों के मच्छर मक्खियों से बचाने के लिए राखी आग सेअचानक किसान के बाडे में लगी आग आधा दर्जन बकरियों की मौत। रक्सा थाना क्षेत्र के नदी गांव कसोधन में एक वाडे में आग लगने पर पशुओं की जलकर मौत हो गई। इस घटना में लाखों रूपयो की किसान को आर्थिक क्षति हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मामला रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कशोधन गांव का है जहां पर 60 वर्षीय किसान चंदन पुत्र दिलीपत कशोधन गांव में रहता है खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करता हैइसका खेत घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है आज रात 9 बजे है खेत से घर पर खाना गया था इसी दौरान खेत पर बने घर में आग लग गई जिससे उसके अंदर बंधी हुई आधा दर्जन बकरियां जलकर राख हो गई साथ ही सिंचाई के लिए रखा पंपसेट और पाइप भी जल गए। जब भीषण आग इसके घर से निकलने लगी तो पड़ोसी बचन सिंह द्वारा फोन कर इसके घर पर सूचना दी घर से गांव वाले और चंदन खुद मौके पर आया दूसरे के कुएं पर रख पंपसेट के जरिए आग पर काबू पाया सूचना पर रक्सा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







