
झाँसी। लक्ष्मी गेट बाहर स्थित झाँसी के प्राचीन और एतिहासिक श्री महाकाली विद्यापीठ मन्दिर की दीवार महाराजा गंगाधर राव की समाधि के समीप बने पार्क मैं लक्ष्मी ताल का पानी भरने से भरभराकर गिर गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों झाँसी मैं हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी।


दिन भर की मूसलाधार बारिश के कारण लक्ष्मी तालाब का पानी आसपास के क्षेत्रों मैं भरने के कारण भारी नुकसान हुआ। श्री महाकाली विद्यापीठ मंदिर से लक्ष्मी ताल के बीच बने नगर निगम के पार्क मैं जलभराव के कारण मंदिर की दीवार गिर गई है। इस कारण मंदिर असुरक्षित हो गया है । मंदिर के पुजारी पंडित अजय त्रिवेदी ने श्री महाकाली विद्यापीठ मन्दिर से लगे नगर निगम के पार्क में भरे पानी को निकालकर मंदिर की दीवार बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उक्त दीवार गिरने से मंदिर असुरक्षित हो गया है ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







