
झांसी। बुंदेलखंड को पहचान दिलाने और बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए कई संगठन, नेता लंबी लड़ाई लड़ रहे है। हर बार नेताओं द्वारा चुनाव आते ही बुंदेलखंड राज्य निर्माण का वादा होता है, इसके बाद धीरे धीरे वह शांत हो जाता है। ऐसे में बुंदेली भाषा भी विलुप्ति की ओर पहुंच रही है। लेकिन बुंदेली भाषा का देश विदेश में डंका बजाने के लिए अभिनेता आशुतोष राणा, हो या भाभी जी घर पर है से चर्चित हुए फेम हप्पू सिंह लगातार सिनेमा, ओर टीवी सीरियल के माध्यम से बुंदेली भाषा और बुंदेली कलाकारों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे।


ऐसे में पत्रकार सचिन चौधरी भी बुंदेलखंड को पहचान और बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को उभारने के लिए न्यूज चैनल बुंदेली बौछार के माध्यम से लगातार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। यह अपने चैनल के माध्यम से बुंदेलखंड की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का लगातार प्रयास कर रहे है। इनके सहयोग में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और भाभी जी घर पर है के फेम हप्पू सिंह भी लगातार सहयोग में रहते है। अभी हाल ही में बुंदेली बौछार द्वारा इंदौर में आयोजित किया गया बुंदेली समागम कार्यक्रम में बुंदेलखंड के हर जिले से कलाकारों को बड़ा मंच दिया था। जिसमे उप विजेता रही कविता शर्मा का बुंदेली गीत आगढ़ बम, बागड़ दम, नॉन ज्यादा मिर्ची कम, खाओ तुम परसे हम, गीत ने शोशल मीडिया पर घूम मचा कर रख दी है। इस गीत को यूट्यूब, फेस बुक, इंस्टाग्राम पर ढेरों लाइक, कमेंट और शेयर मिल रहे है। ऐसा नही कि इस बुंदेली गीत को केवल बुंदेलखंड के लोग ही पसंद कर रहे। इस गीत को देश विदेशों में शोशल मीडिया के जरिए सराहना मिल रही साथ ही बुंदेली भाषा को भी देश विदेश से ढेर सारा प्यार और सम्मान भी मिल रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







