Home उत्तर प्रदेश लो.स. 2024 सकुशल निष्पक्ष कराने को डीएम,एसएसपी ने पढ़ाया पाठ

लो.स. 2024 सकुशल निष्पक्ष कराने को डीएम,एसएसपी ने पढ़ाया पाठ

24
0

झांसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारीयों को पढ़ाया पाठ,उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस। की संयुक्त अध्यक्षता में नियुक्त नोडल अधिकारीयों के साथ सौपें गये विभिन्न कार्यो के क्रियान्वयन व अब तक किये गये तैयारियों के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने निर्वाचन कार्या में लगे सभी नोडल अधिकारियों/ सहायक नोडल अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी, सभी नोडल अधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी एवं कार्मिक पूर्ण मनोयोग से कर्तव्य निष्ठा के साथ सौपें कार्यो में अपना शत्-प्रतिशत कार्य सुनिश्चित करते हुए लोकतंत्र के महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराएं। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु अलग-अलग कार्यो के क्रियान्वयन हेतु बनाये गये लगभग 17 नोडल अधिकारी एवं उनके संयुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण अतिशीघ्र सभी तैयारियाॅ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र से सम्बन्धित एक-एक बूथ का दुबारा विधिवत निरीक्षण कर देख लें कि कही कोई कमी तो नही रह गयी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता शत्-प्रतिशत वोटिंग करेंगे। इससे सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी सभी आवश्यक प्लान व क्रियाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि तीन दिन में सभी केन्द्रो पर शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो जाय। जिला अधिकारी जिला/निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न बनाने में जनपद की कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये गये तैयारियों व प्लान पर विधिवत प्रकाश डाला। उन्होंने झाँसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद में पड़ने वाले 04 विधानसभा क्षेत्रों में क्रिटिकल मतदेय स्थलों पर की गई व्यापक तैयारियों की समीक्षा करते हुए मतदेय स्थलों के क्रिटिकल होने के कारणों व प्रकारों की जानकारी ली और उनके समुचित समाधान पर भी बल दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कानून व्यवस्था व आदर्श आचार संहित का अनुपालन/वर्नलबिलिटी/डिस्ट्रिक्ट सिक्योरिटी प्लान एवं पुलिस बल अवस्थापना हेतु संयुक्त प्रभारी अधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी एवं उप पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था व आचार संहिता का समस्त राजनीतिक दलों व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से अनुपालन कराया जाना, वर्नलबिलिटी/क्रिटिकल क्षेत्रों का निर्धारण, सीपीएमएफ/पुलिस बल/सैनिक बल/पीएसी आदि के ठहरने की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। श्रीमती उपमा पांडे सचिव झाँसी विकास प्राधिकरण। नोडल आफिसर प्रेक्षक गण हेतु लाईजनिंग आफिसर जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, ज़िला ख़ान अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी प्रेक्षक गण के अवस्थान खान-पान, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, सक्षम स्टाॅप एवं वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगें। विधेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट झांसी नोडल अधिकारी परिवहन, एआरटीओ व जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा परिवहन यातायात व वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। नगर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारी एमसीएमसी सहायक निर्देशक बचत, अपर जिला सूचना अधिकारी द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत मीडिया/कम्युनिकेशन, प्रचार सामाग्रियों का सत्यापन, पेड न्यूज, निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं का प्रचार-प्रसार, भ्रांमक व अफवाह खबरों पर नियंत्रण आदि कार्य सुनिश्चित किये जायेगें। श्री अजय कुमार यादव उपजिलाधिकारी न्यायिक मोंठ, प्रभारी अधिकारी ईवीएम व वीवीपैट द्वारा मशीनों का गोदाम में रख-रखाव एवं इंजिनियरों द्वारा ठीक कराना, सेकण्ड लेवल चेकिंग, रैण्डमाईजेशन आदि सुनिश्चित कराया जायेगा। इसी क्रम में प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी, प्रपत्र, जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी खान-पान, डीआईओ एनआईसी को सहायक प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी आकड़ा एवं डाटा कलेक्शन तथा जिला निर्वाचन प्रबन्धन योजना, निर्वाचन कलेण्डर, वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग को सहायक प्रभारी अधिकारी टेंट फर्नीचर, बैरीकेटिंग, साउण्ड व प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रांग रूम/मतगणना कक्ष, मण्डलीय अभियंता दूरभाष को दूरभाष एवं इन्टरनेट व्यवस्था, समस्त तहसीलदारों को निर्वाचक नियमावली को कार्यकारी प्रति तैयार करना एवं पोलिंग पार्टी एवं प्रेक्षक को उपलब्ध कराना व सामान्य व डिजिटल मानचित्र तैयार कराना, परिवहन हेतु रूट चार्ट की तैयारी, डीआईओ एनआईसी को प्रभारी अधिकारी आइटी सेल, मुख्य चिकित्साधिकारी को पोलिंग स्टाफ मेडिकल व्यवस्था एवं नोडल आफिसर दिव्यांगजन, उपायुक्त मनरेगा को वेबकास्टिंग व्यवस्था, डीपीआरओ को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी, मुख्य विकास अधिकारी। नोडल आफिसर स्वीप, अधिशासी अभियंता नहर प्रखण्ड को माईक्रोआब्जर्वर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक को प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट ईटीपीबीएस से सम्बन्धित कार्यो को सौपते हुए कुशल रूप से क्रियान्वित करते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने पर बल दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, सचिव झाँसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here