
झांसी। नगरा हाट का मैदान में स्थित एक लकड़ी की गुमटी में देर रात आग लगने से उसके अंदर रखी बाइक, मशीन सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में लाखों कीमत का माल जलकर राख हो गया।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कसाई बाबा मोहल्ला निवासी गणपत रायकवार नगरा हाट का मैदान में काफी समय से एक गुमटी खोले है। जिसमे वह चाय नाश्ता के साथ साथ सब्जी और फल का कारोबार करता है। प्रतिदिन की तरह देर रात वह गुमटी को बंद कर अंदर सो गया।

तभी रात करीब ढाई बजे अचानक उसे घुटन सी महसूस हुई तो वह नींद से जागा तो देखा जिस विस्तर पर वह सो रहा था उसमे आग लगी हुईं थी। किसी प्रकार वह अंदर से बाहर भाग कर आया और शोर शराबा किया। जब तक वहां कोई मदद के लिए पहुंचता उससे पहले ही आग बेकाबू हो गई और गुमटी को चारों ओर से घेरकर उसे जलाकर कर राख कर दिया। गणपत ने बताया कि इस आगजनी की घटना में करीब एक लाख का सामान गन्ने की जूस निकालने वाली मशीन, उसकी नई बाइक, सब्जियां, फल, गृहस्थी का सामान आदि सब कुछ जलकर राख हो गया है। इसका आरोप है कि आग किसी ने लगाई है। उसने पुलिस से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








