
झांसी। पंद्रह अगस्त यानी की देश की आजादी के दिन का जश्न मनाने जहां पूरा देश खुशियां मना रहा था। वही श्रीमती कुंवरी व्यास राम पब्लिक स्कूल में भी ध्वजारोहण के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की बच्चों ने प्रस्तुति दी।बड़ागांव के ग्राम बराटा में स्थित श्रीमती कुंवरी व्यास राम पब्लिक स्कूल में पंद्रह अगस्त को ध्वजारोहण के साथ बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ध्वजारोहण मुख्यातिथि पूर्व जुडिशियल मजिस्ट्रेट लालाराम विश्वकर्मा ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मन्ना लाल, प्रमोद महाराज रहे। अतिथियों ने ध्वजारोहण के बाद बच्चों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का हरीझंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इसके पूर्व स्कूल के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य श्रीमती पंचरत्न राम व श्रीमती नीनाराम ओर स्कूल के समस्त प्राचार्यों ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों को उद्बोधन के दौरान संविधान के बारे में मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक अधिकार, समानता अधिकार, संपत्ति का अधिकार, के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने राष्ट्रगीत, देश भक्ति गीत, झांसी की रानी पर नाट्य मंचन एवम रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अतिथियों और ग्राम वासियों का दिल जीत लिया। संचालन और आभार प्रधानाचार्य श्रीमती नीना राम ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







