Home उत्तर प्रदेश झांसी के सीपरी बाजार में भीषण अग्निकांड, कॉस्मेटिक, कपड़े की दर्जनों दुकानें...

झांसी के सीपरी बाजार में भीषण अग्निकांड, कॉस्मेटिक, कपड़े की दर्जनों दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान, एमएलसी पहुंचे पीड़ित व्यापारियों से मिले

26
0

झांसी। सीपरी बाजार क्षेत्र में रस बहार चौराहा स्थित कॉस्मेटिक और कपड़े की दुकान में भीषण अग्निकांड की घटना हो गई। इस घटना में दर्जनों कपड़े और कॉस्मेटिक की दुकानों के अलावा दर्जनों दो पहिया वाहन आग में खाक हो गए। वही आगजनी में करोड़ो रूपयो का माल जलकर राख हो गया। अग्निकांड इतना भीषण था कि आग की लपटों को देख लोग अपनी दुकानें और मकान खुले छोड़ कर भाग गए। फायर बिग्रेड और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला। करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक दमकल की गाड़िया लग गई। सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों सहित व्यापारियों के हितेसी एमएलसी रामतीरथ सिंहल मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों को संवत्वना देते हुए सरकार से मदद दिलाने का आश्वाशन दिया। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रस बहार चौराहा स्थित हरी मजार के पास स्थित कपड़ा और कॉस्मेटिक समान की मार्किट है। यहां पप्पू कोहली, आयुश कोहली का केसमेटिक सामान का मिनी मॉल चार मंजिल बना हुआ है। बुधवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से इनकी तीसरी मंजिल में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं दिया और आग बेकाबू होकर पूरी दुकान में फेल गई। जैसे तैसे दुकान में मौजूद ग्राहक मालिक और स्टाफ ने भाग कर जान बचाई। इधर जब तक फायर बिग्रेड को सूचना दी तब तक आग ने तांडव शुरू कर दिया और इसके बगल में स्थित परमजीत सिंह भुसारी, जीत भुसारी, सतनाम भुसारी, के कपड़ो के शोरूम को अपनी आगोस में ले लिया। भीषण आग ने तबाही मचा दी। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंची तब तक आग रौद्र रूप धारण कर आस खड़े होने वाले कॉस्मेटिक समान विक्रेता एक दर्जन से अधिक ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बढ़ते देख पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सेना की मदद ली। करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक सब कुछ राख का ढेर में तब्दील हो गया। इधर सूचना मिलने पर व्यापारियों के हितेसी व्यापारी नेता एमएलसी रामतीरथ सिंहल, पूर्व पार्षद आदर्श गुप्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों को संवत्वना दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here