झांसी। जनपद झांसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक व्यक्ति ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए तीन साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाकर उसे नाले में फेंक दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के मुताबिक सदर नजर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघरा का मामला है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजू देर रात पीड़िता के घर उसके पिता के साथ उसी के घर में शराब पी रहा था। इसी दौरान पीड़िता के पिता और आरोपी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। शराब का अधिक नशा होने पर पीड़िता का पिता बेहोश हो गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपी 3 वर्षीय पीड़िता को उसके घर से उठाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार कर हालत गंभीर होने पर उसे पास के नाले में फेंक कर भाग गया। देर रात घर से गायब हुई बालिका का सुराग लगाने उसकी मां मुहल्ले में घूम रही थी तभी उसे पुत्री नाले में गंभीर अवस्था में पड़ी मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू को गिरफ्तार कर पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही इस दरिंदगी भरी घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। लोगों ने दरिंदगी करने वाले आरोपी को देश के प्रधानमंत्री से फांसी की सजा देने की मांग की है। एसपी सिटी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी को सजा दिलाने के लिए न्यायालय ने जल्द से जल्द ट्रायल कराकर कठोर सजा दिलाई जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






