Home उत्तर प्रदेश ट्रेक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत, दर्जन भर घायल

ट्रेक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत, दर्जन भर घायल

26
0

झांसी। गुरसराय थाना क्षेत्र में मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। जिससे उसमें सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ओर तीन की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरसराय थाना क्षेत्र के टकटोली निवासी ग्रामीण आज राम नवमी उत्सव पर ज्वारे लेकर मध्यप्रदेश के जिला दतिया स्थित रतनगढ़ की देवी मंदिर जा रहे थे। ट्राली में करीब चालीस लोग सवार थे। जिसमें महिला, पुरुष ओर बच्चे भी शामिल थे। सुबह करीब बारह बजे ट्रेक्टर ट्राली जैसे ही गुरसराय के आगे घावरी तिराहे पर पहुंची। तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। जिससे उसमें सवार सभी लोग दब गए और चीख पुकार मच गई। सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया था। गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां दो महिला सललों ओर कल्ला बाई की मौत हो गई। अन्य बारह घायल का इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here