झांसी। मध्यप्रदेश के जिला डबरा से लापता हुई पंद्रह वर्षीय नाबालिग को झांसी की थाना सीपरी बाजार पुलिस के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया गया है। डबरा पुलिस नाबालिग को अपने साथ ले गई। वही नाबालिग के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को बेचा गया है। वही डबरा पुलिस ने नाबालिग के पिता के आरोपों को सिरे से नकार दिया है।जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के डबरा निवासी एक व्यक्ति ने भीतरवार थाना पुलिस सूचना दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी पुत्री को वही के एक गांव का रहने सोनू परिहार बहला फुसला कर भगा ले गया है। डबरा पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर ही रही थी कि इधर सीपरी बाजार क्षेत्र की एक महिला ने डायल 112 पर सूचना देते हुए कहा कि एक लड़की को लेकर झगड़ा चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाबालिग को सोनू के चंगुल से छुड़ाकर पूछताछ की। जानकारी लेने के बाद झांसी पुलिस ने डबरा पुलिस से संपर्क करते हुए नाबालिग और आरोपी युवक को उनके सुपुर्द कर दिया। डबरा पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर नाबालिग के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री को सोनू और उसके सहयोगियों ने उसकी पुत्री को बहला फुसला कर ले जाकर झांसी में सिपरी बाजार क्षेत्र में किसी को बेच दिया था। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि पुत्री की खरीद फरोख्त को लेकर विवाद होने लगा इस सूचना पर पड़ोसी महिला ने पुलिस को सूचना दे दी थी। वही इस संबंध में डबरा थाना में तैनात इस प्रकरण में विवेचना कर रहे एस आई अतुल सिंह सोलंकी ने नाबालिग के पिता द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा नाबालिग को झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र से बरामद किया गया है। खरीद फरोख्त जैसा कोई प्रकरण नही है, नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज था। बाकी मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






