झांसी। दुर्गा उत्सव समिति और कांवड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में पांच अगस्त को मढिया महादेव मंदिर का जलाभिषेक किया जायेगा। जिसमे सैंकड़ों भक्त यात्रा में शामिल होकर जलाभिषेक यात्रा को भव्य बनाएंगे।शनिवार को सिद्धेश्वर मंदिर में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान धर्मगुरु पंडित हरिओम पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रवण मास के महीना में मढिया महादेव का जलाभिषेक होगा। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त 2024 नगर निगम स्थित शिव मंदिर से कांवन यात्रा समिति और मां दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में जलाभिषेक यात्रा शुरू होगी। जिसमे सैंकड़ों महिलाएं सर पर जल का कलश लेकर चलेगी। सभी धर्म गुरु सहित सैंकड़ों भक्त यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा नगर निगम परिसर से शुरू होकर इलाईट चौराहा से गोविंद चौराहा शहिद पार्क से होते हुए झोंकन बाग स्थित बने नए रास्ते से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंच कर मढिया महादेव का जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी भक्तगणों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में जलाभिषेक यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इस दौरान हिंदू संगठन के नेता विनोद अवस्थी, पुरषोत्तम स्वामी, व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल, संजीव तिवारी, पियूष रावत, पवन मानव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






