Home उत्तर प्रदेश टक्कर मार कर भागने वाला ऑटो न पकड़े जाने पर कांवड़ियों ने...

टक्कर मार कर भागने वाला ऑटो न पकड़े जाने पर कांवड़ियों ने लगाया जाम

26
0

झांसी। झांसी बरुआ सागर राजमार्ग पर देर रात कांवड़ियों ने जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि एक ऑटो चालक ने कांवड़िए को टक्कर जिससे उसका पैर फेक्चर हो गया और ऑटो चालक भाग निकला। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को लेकर कांवड़ियों ने जाम लगाकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार कांवड़ियों को समझा बुझा कर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए उन्हे शांत कराया।जानकारी के मुताबिक पंडवाह निवासी विक्की पटेल ने बताया कि वह लोग शुक्रवार की रात ओरछा से कांवड़ लेकर पंडवाहा जा रहे थे। तभी ओरछा तिगेला के पास एक ऑटो चालक ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। जिससे उसका पैर फेक्चर हो गया वही चालक ऑटो लेकर मौके से भाग निकला। उनका आरोप था कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ओर आगे तैनात सुरक्षा बल को सूचना दी कि एक ऑटो चालक टक्कर मार कर भागा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल ने कहा कि टक्कर मारने वाला चालक पकड़ चुका है। जब वह लोग बरुआ सागर थाने पहुंचे तो उन्हें न ऑटो मिला और न चालक मिला। इस पर सभी कांवड़ियों ने बरुआ सागर झांसी मार्ग पर एकत्रित होकर जाम लगा दिया। इस सूचना पर पुलिस बल पहुंचा और सभी को समझा बुझा कर शांत कराया कार्यवाही का आश्वाशन दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here