झांसी। आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में वैदिक गणित विषय एक व्याख्यान आयोजित किया गया। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली से वैदिक गणित के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ कैलाश विश्वकर्मा ने स्नातक व परास्नातक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित तब आनंददायक हो जाता है जब बच्चों को गणित सीखने के ऐसे तरीके मिलते हैं जिन्हें वे अपनी पहचान और समाज के लिए प्रासंगिक मानते हैं और जब उन्हें गणित में खोज करने, बनाने और अर्थ निकालने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। डॉ कैलाश विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को वैदिक गणित से संबंधित कई सवालों को हल करवाया साथ ही छात्र-छात्राओं की वैदिक गणित के प्रति जिज्ञासाओं को भी सुलझाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया एवं आभार डॉ बी एस भदौरिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ एस के वर्मा, डॉ आर के वर्मा, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, डॉ प्रीति पाण्डेय सहित कई शिक्षक व छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






