Home उत्तर प्रदेश दुकानें बंद कर बैठक की, आदेश वापस नहीं हुआ तो होगा अनिश्चित...

दुकानें बंद कर बैठक की, आदेश वापस नहीं हुआ तो होगा अनिश्चित कालीन आंदोलन

25
0

झांसी। नगर निगम द्वारा दुकानों के बढ़ाए गए किराए के विरोध में आज व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर निगम ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तो व्यापारी अनिश्चित कालीन बाजार बंद आंदोलन करेंगे। शुक्रवार को सुभाष गंज व्यापार मंडल के महामंत्री आशीष गैंडा के नेतृव में व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे रणनीति बनाई गई कि नगर निगम द्वारा दुकानों का पचास प्रतिशत किराया बढ़ाया गया जो सही नही है। साथ नामांतरण में भी फीस की अधिक वृद्धि कर दी। सभी व्यापारियों ने रणनीति बनाई है कि नगर निगम ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान महामंत्री ने बताया कि आज हम लोगों ने दुकानें बंद कर सिर्फ आंदोलन की रणनीति बनाई है। नगर निगम ने नामांतरण और दुकानों का पचास फीसदी किराया बढ़ा दिया। यह सिर्फ झांसी नगर निगम ने ही किया है। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तो व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगे और बाजार बंद रखेंगे। इस दौरान व्यापारी नेता संजय पटवारी सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here