Home उत्तर प्रदेश सैयर पहाड़ी की रोड किसी भी हालत में वन विभाग को नहीं...

सैयर पहाड़ी की रोड किसी भी हालत में वन विभाग को नहीं खोदने दी जाएगी अंचल अरजरिया

23
0

झांसी। आज राष्ट्रभक्त, बुंदेलखंड विकास एवं समृद्धि परिषद एवं राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल आंचल अड़जरिया के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी से वार्ता करने गया। जहां पर डीएफओ एवं कंजरवेटर के लखनऊ मीटिंग में होने के कारण असिस्टेंट डीएफओ विनोद कुमार से वार्ता की और सैयर पहाड़ी पर स्थित अगस्त मुनि आश्रम पर डाली गई रोड जिसे वन विभाग द्वारा खोदने के आदेश जारी किए गए हैं पर आपत्ति दर्ज कराई वार्ता में स्पष्ट कहा गया कि किसी भी हालत में रोड नहीं खोदने दी जाएगी क्योंकि जिला पंचायत के द्वारा रोड डाली गई है। आप विभागों का क्या झगड़ा है उसे आप जाने परंतु मंदिर जाने वाली सड़क को नहीं खोदने देंगे उसके लिए चाहे जितना भी संघर्ष करना पड़े विनोद कुमार सिंह के द्वारा एक हफ्ते के लिए किसी प्रकार का कोई तोड़फोड़ न करने का आदेश दिया गया। बताया गया वह सक्षम नहीं है निर्णय लेने के लिए आते हैं डीएफओ कंजरवेटर के लौटने के बाद प्रतिनिधि मंडल पुनः भेंट करेगा परंतु डाली हुई रोड को किसी भी हालत में नहीं खोदने देगा इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में रामेश्वर गिरी, डॉक्टर अंजनेय श्रीवास्तव, भावेश तिवारी, सर्वेश पटेल, राहुल ने बोरिया, सुनील साहू, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here