
झांसी। महिला को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर उसे प्रताड़ित और परिवार में कलह कराने वाले युवक की गुलाबी गैंग कमांडर हाजरा और उनकी टीम ने चप्पलों से पिटाई कर दी।मामला गुरुवार को इलाईट चौराहे का है। जहां गुलाबी गैंग कमांडर हाजरा अपनी टीम के साथ मौजूद थी। तभी एक युवक वहां आया जिस पर गुलाबी गैंग चप्पल जूतों और हाथ पैर से उसकी पिटाई शुरू कर दी। पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि युवक कई दिनों से एक युवती को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा था और शोशल मीडिया पर उसकी फोटो भेज कर उसे व परिवार को प्रताड़ित कर रहा था। जिसकी आज सभी ने अच्छी खबर ले ली। बताया जा रहा युवक 48 चेंबर के पास काम करता है और वह नगर निगम के पास रहता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






