

झांसी। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के राजस्व को अवैध बैंडरो द्वारा प्रतिबंधित खान पान सामग्री बेचकर लगातार लाखों रुपए क्षति पहुंचाई जा रही है। इसे रोकने के लिए रेलवे में लगातार अभियान चलाए जाते है। लेकिन यह अभियान कितने कारगर होते है यह अगले दिन फिर इन अवैध कारोबारियों की प्लेट फार्म पर चहल कदमी बताती है। अवैध बैडर वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर चार और पांच पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते है। दूषित प्रतिबंधित सामग्री बिकवाने वाले माफिया अवैध बैंडरो की स्टेशन पर भरमार किए हुए है। यह अवैध बैंडर दूषित प्रतिबंधित सामग्री ट्रेन के आने के पहले ही रेलवे ब्रिज के सीढ़ियों के नीचे या गंदगी वाले स्थान सोचालय आदि स्थानों पर छिपा देते है। जैसे ही ट्रेन प्लेट फार्म पर आती है तभी यह माफियाओं के इशारे पर चलने वाले अवैध बैंडर तत्काल सक्रिय होकर बड़े बड़े थैलों में दूषित भोजन की सामग्री रखकर ट्रेनों के अंदर और प्लेट फार्म पर वेधडक ऊंचे कीमत में बेचते नजर आते है। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी रेलवे की सुरक्षा के जिम्मेदारों को न हो, प्लेट फार्म पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात होने के बाद भी यह लोग अवैध बैंडर और दूषित प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री खुलेआम देखते रहते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






