Home उत्तर प्रदेश श्रष्टि राय आत्महत्या प्रकरण : कुलपति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रष्टि राय आत्महत्या प्रकरण : कुलपति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

30
0

झांसी। पिछले वर्ष विश्विद्यालय के समता हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली बीटेक की छात्रा श्रष्टि राय के प्रकरण में नवाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में कुलपति समेत चार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। गोरखपुर के शाहपुर निवासी जय प्रकाश राय पुत्र स्व. खन्नू ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पुत्री श्रष्टि राय झांसी विश्विद्यालय में बी टेक की तैयारी कर रही थी और वह विश्विद्यालय कैंपस में बने समता हॉस्टल में रूम में रह रही थी। उनका आरोप है कि वार्डन व मेट्रन द्वारा आए दिन किसी न किसी बहाने को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार कुलपति से की। लेकिन उन्होंने नैतिक सहयोग नही किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 18 जनवरी 2023 को उसकी पुत्री से फोन पर बात हुई जिस पर पुत्री ने संतुष्ट जबाव नहीं दिया इससे प्रतीत हो रहा था कि उसकी पुत्री काफी घबराई और परेशान है। इसके बाद उसकी बड़ी पुत्री ने मेट्रन को फोन करके बताया कि श्रष्टि के पास आज रात किसी को भेज दिया जाए या वह स्वम उसके पास रुक जाए। लेकिन मेट्रन ने इस बात को अंदाज। इससे घबराई उसकी बड़ी बेटी पूजा राय श्रष्टि से मिलने ट्रेन से झांसी आ रही थी और लगातार रात करीब ग्यारह बजे पूजा की श्रष्टि से फोन पर बात हुई तो श्रष्टि ने उसे बताया कि उसकी सहेली के अलावा उसके पास कोई नही आया। अगले दिन सुबह छह बजे उन्हे पुलिस से सूचना मिली कि श्रष्टि ने आत्महत्या कर ली है। उनका आरोप है कि कई बार पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। नवाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विश्विधालय कुलपति मुकेश पांडे, विभागाध्यक्ष जाकिर अली, वरिष्ठ वार्डन समता हॉस्टल डॉक्टर शिप्रा, समता हॉस्टल मेट्रन सुमन के खिलाफ धारा 306 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here