झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र जैन डेयरी वाली में गत दिवस इवनिंग वॉक पर जा रहे गैस एजेंसी संचालक को चार पहिया कार सवार चालक ने कुचल दिया। शोर शराबा सुनकर आए आस पास के लोगों ने उन्हे बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया। वही गैस एजेंसी संचालक के परिजनों का आरोप है कि यह घटना को जानबूझ कर अंजाम दिया गया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के न्यू राय गंज जैन डेयरी के पास रहने वाले बुंदेलखंड गैस एजेंसी के संचालक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता प्रतिदिन की तरह 17 मई की शाम को घर से इवनिंग वॉक के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह घर से कुछ कदम दूरी पर पहुंचे थे। तभी उनके पड़ोस में आए एक कार सवार युवक ने कार को बैक करते हुए उन पर चढ़ा दी। राजेंद्र प्रसाद गुप्ता कार के नीचे आ गए और जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगे, लेकिन चालक उनके ऊपर से पूरी कार निकाल कर ले गया। शोर शराबा चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर आ गए और घायल अवस्था में पड़े राजेंद्र प्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया। राजेंद्र प्रसाद के रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हालत चिंता से बाहर है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखकर लगता है घटना को जानबूझ कर अंजाम दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






