Home उत्तर प्रदेश झांसी ललितपुर लोकसभा मतदान 63.57 प्रतिशत शांतिपूर्ण संपन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम...

झांसी ललितपुर लोकसभा मतदान 63.57 प्रतिशत शांतिपूर्ण संपन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

26
0

झांसी। झांसी ललितपुर लोकसभा 2024 का मतदान आज निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। शाम करीब छह बजे तक 63.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम छह बजे के बाद मतदान संपन्न होते ही सभी मतदान कर्मियो ने पुलिस सुरक्षा के साथ पोलिंग बूथ से बसों से पहुंच कर अपनी अपनी ईवीएम भोजला मंडी में जमा की। सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भोजला मंडी में और आस पास भारी पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। मतदान के दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। वही युवाओं ने सेल्फी प्वाइंट पर जमकर सेल्फी लेकर लोगों को मत डालने के लिए प्रेरित किया।लोकसभा का पांचवे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया था। इस दोरान कई स्थानों से विकास कार्य को लेकर कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में वोट का बहिष्कार किया गया। जिसकी सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी ओर राजनेतिक दलों ने उन्हे समझा बुझा कर वोटिंग शुरू कराई। इधर मतदाताओं में वोट डालने को लेकर भारी उत्साह देखा गया। युवा हो या वृद्ध सबने बढ़ चढ़कर अपने मत का प्रयोग किया और निर्वाचन आयोग द्वारा पोलिंग बूथ पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर अन्य लोगों को वोट डालने को प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस बल लगातार मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते रहे। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थी। लोगों ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। वही चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए डीआईजी, कमिश्नर और डीएम, एसएसपी पुलिस बल के साथ लगातार पोलिंग बूथों पर भ्रमण शील रहे। विधानसभा बार झांसी सदर विधान सभा में 55.86, मऊरानीपुर विधान सभा में 61.43, बबीना विधानसभा में 63.8, ललितपुर विधानसभा में 65.74, महरोनी विधानसभा में 70.41 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा में शाम छः बजे तक 63.57 प्रतिशत मतदान होने पर जिला निर्वाचन/ जिलाधिकारी ने चुनाव सम्पन्न कराने में लगे सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। खबर का बॉक्स भीषण गर्मी भी नही रोक पाई मतदाताओं को।झांसी। मई का माह में भीषण गर्मी अपने चरम है। सुबह ग्यारह बजने के बाद सड़कों पर चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के चलते सड़के सुनसान हो जाती है। लेकिन आज मतदान के दिन सुबह से ही मतदाताओं का पोलिंग बूथों पर हुजूम सा उमड़ पड़ा। सभी ने मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here