Home उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर के ग्राम सोल्दा ने शत प्रतिशत मतदान कर नया कीर्तिमान...

जनपद ललितपुर के ग्राम सोल्दा ने शत प्रतिशत मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया, अनुराग शर्मा ने सभी ग्राम वासियों को प्रेषित की बधाई

26
0

झांसी। झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर मतदान के प्रति लोगों में और सरकारी अधिकारियों काफी उत्साह दिखा है। सरकारी मशीनरी और लोगों में उत्साह की बदौलत यहां के गांव सोल्दा में दोपहर 12 बजे तक 100 फीसद मतदान हो गया था. माना जा रहा है कि देश का ये पहला मामला है, जब 100 फीसद मतदान हुआ है। हालांकि सोल्दा गांव आदिवासी बाहुल्य है। ये महरौनी विधानसभा क्षेत्र में आता है. ग्राम सोल्दा के बूथ संख्या 277 पर कुल 375 मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता 198 हैं और महिला मतदाता 177 हैं. 2 ईडीसी मतदाता ने वोट डाले। ग्राम प्रधान श्री बाई ने बातया कि गांव के लोगों को जागरूक किया गया था. जिसमें लोगों ने आगे आकर शत प्रतिशत मतदान किया। सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा यह संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, सभी ग्राम वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई, साथ ही अनुराग शर्मा बोले ग्रामवासियों की यह मतदान के प्रति जागरूकता निश्चित ही पूरे भारत के लिए एक अनुपम उदाहरण है। पूरे भारत में इस गांव की चर्चा जोरों शोरों पर है, जिलाधिकारी ललितपुर एवं मंडल आयुक्त झांसी ने भी ग्राम वासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here