Home उत्तर प्रदेश स्कूल में बच्चों को मिठाई और जूते वितरित किए

स्कूल में बच्चों को मिठाई और जूते वितरित किए

29
0

झाँसी l अंदर ओरछा गेट स्थितमदर इंडिया स्कूल कान्वेंट स्कूल में आसरा सोसाइटी द्वारा बच्चों को जूते व मिष्ठान वितरित किया गया। सोसाइटी की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि उन्होंने मदर इंडिया स्कूल में शैक्षिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों से मुलाक़ात के वक़्त देखा कि कुछ बच्चों के पास शूज नहीं है एवं कुछ बच्चों के शूज ख़राब स्थिति में है । उन्होंने ऐसे 25 बच्चों को चयनित कर शूज उपलब्ध कराये, जिसमें रमेश चंद्र ओमहरे व उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी ओम ओमहरे व सदस्यों का भी सहयोग रहा। बच्चों को शूज के अलावा मिष्ठान वितरित भी किया गया जिससे बच्चे बहुत ख़ुश नजर आए lइस अवसर पर रमेश चंद्र ओमहरे, राजकुमारी ओमहरे, अनामिका चौबे, आरती तिवारी, अंजू मेहता, गज़ल, गोयल वर्मा, वैशाली अग्रवाल, लीना रामानी आदि उपस्थित रहे lइससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया lकार्यक्रम का संचालन मो. फ़ारूक़ एड. एवं आभार बंटी शर्मा ने व्यक्त किया l

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here