झांसी। स्वाट और सीपरी बाजार थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को दबोच कर आठ दिन पूर्व हुई लूटकांड की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से लूट का माल और तमंचा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने बताया की 22 अप्रैल को तोड़ी फतेहपुर निवासी अंकित पटेल ने सिपरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की रात करीब आठ बजे बूढ़ा भोजला के ओवर ब्रिज के पास सर्विस लाइन से वह बाइक से पति के साथ इलाज कराने के बाद वापस घर जा रही थी। तभी बूढ़ा पुल सर्विस लाइन पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके हाथ से पर्स लूट लिया। जिसमे मोबाइल और मरीज के दवा के पर्चे तथा नकदी रखी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। इस घटना का खुलासा करने के लिए स्वाट और सर्वलंस टीम को लगाया गया था। सर्वलांस टीम की मदद से बदमाशों की सुरागरसी में लगी स्वाट और सिपरी पुलिस ने तीन बाइक सवार संदिग्धों को गत रात्रि भोजला मंडी लकारा तिराहे के पास से दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से अंकिता पटेल से लूटा गया पर्स मोबाइल फोन और आठ सौ रूपये बरामद कर लिए। पूछताछ में तीनो ने अंकिता पटेल के साथ हुई लूटकांड की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त तमंचा बाइक भी बरामद कर ली। पूछताछ में तीनो ने अपने नाम समथर के सकिन ग्राम व हाल निवासी प्रेमनगर के राजगढ़ निवासी जीशान, समथर के टूटा गढ़ा निवासी अकरम तथा राजा पुत्र कादिर खान बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






