झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित गडियां गांव में राजनेतिक संरक्षण प्राप्त दबंगों ने खड़ी फसल पर जेसीबी चलाकर उसे पूरी तरह उजाड़ दी। विरोध करने पर दबंगों ने महिलाओं के साथ जमकर अभद्रता की ओर पुलिस से परिजनों को थाने में बंद कराकर पूरी जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा कर लिया। इस पूरी गैंग में जुआ माफिया शामिल है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गडियां गांव निवासी बबिता अहिरवार पत्नी जितेंद्र ने बताया की उसके घर के पास उसका खेत पड़ा है, जिसमे फसल खड़ी है। खेत के पास ही एक राजनेतिक सत्ताधारी की जमीन पड़ी है। यह राजनीति सत्ता दल से जुड़ा व्यक्ति जुआ माफियाओं और कई दबंगों को साथ में लेकर उसकी खेत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रह है। खड़ी फसल पर गुरुवार की शाम दबंगों ने जेसीबी चलाकर दी जिसका विरोध करने पर दबंग जुआ माफियाओं ने राजनेतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्ति से पुलिस पर दबाव बनाकर उसके परिवार के चार लोगों को थाना में बंद करा दिया और लगातार अवैध कब्जा जारी किए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






