Home उत्तर प्रदेश पार्क में ट्रेन का डिब्बा पलटा, मासूम बच्ची सहित तीन घायल

पार्क में ट्रेन का डिब्बा पलटा, मासूम बच्ची सहित तीन घायल

23
0

झांसी। बच्चों के मनोरंजन के लिए लगी ट्रेन का आखिरी वाला डिब्बा पलट गया। जिससे एक मासूम बालिका सहित तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग की तलहटी में बने जनरल विपिन रावत पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए चलाई जा रही ट्रेन में बच्चे देर शाम पहुंच कर भरपूर मनोरंजन करते है। बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पार्क में घूमने आए लोग बच्चों के साथ ट्रेन का आनंद ले रहे थे। तभी ट्रेन का आखिरी वाला डिब्बा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमे सवार दो लोगों को हल्की और एक मासूम बालिका को ज्यादा चोट लग गई। ट्रेन का डिब्बा पलटते ही वहां सनसनी फ़ैल गई। आनन फानन में घायल मासूम बच्ची को परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां हालत गंभीर बताई गई और बालिका को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here