झांसी। नव निर्वाचित एमएलसी राम तीरथ सिंहल सहित बैठक में उपस्थित भाजपाइयों ने केंद्र में तीसरी बार प्रखंड भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने और अबकी बार चार सौ पार का के लक्ष्य को सफल बनाने का संकल्प लिया।शनिवार को भारतीय जनता पार्टी समथर मण्डल में कामकाजी बैठक में संगठन को गति देने की योजना से शक्ति केन्द्र, बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों के करणीय कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई, अबकी बार 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार के लक्ष्य को सफल सिद्ध करने का संकल्प लिया। जिसमे विधानसभा प्रभारी के रूप में नव निर्वाचित एमएलसी रामतीरथ सिंहल उपस्थित रहे। इस अवसर पर भानु प्रताप वर्मा (केंद्रीय राज्य मंत्री), मण्डल अध्यक्ष अवधेश कुमार अग्रवाल(मण्डल प्रभारी), दिनेश परिहार, शिवेंद्र प्रताप सिंह(शैली), लालता प्रसाद(जिला उपाध्यक्ष), यशपाल सिंह, कृष्णचंद्र तिवारी, महेश पेंटर, दिग्विजय सिंह, मति ममता नीखरा (अल्पसंख्यक मोर्चा शेरू मेवाती), कमलेश दुबे , सुधीर तिवारी, विजय पाल सिंह,कृष्णपाल सिंह , भरत राजपूत आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






