Home उत्तर प्रदेश इंडिया गठबंधन का रंगारंग होली मिलन समारोह को खाली पड़ी कुर्सियों ने...

इंडिया गठबंधन का रंगारंग होली मिलन समारोह को खाली पड़ी कुर्सियों ने किया फीका

23
0

झांसी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित किया। लेकिन यह होली मिलन समारोह में पड़ी खाली कुर्सियां इस रंगारंग समारोह को फीका कर रही थी।सोमवार को यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में इंडिया गठबंधन का आयोजित रंगारंग होली मिलन समारोह में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जहां सभी ने अपने कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर जोश भरा साथ ही एक दूसरे को और कार्यकर्ताओं को चंदन लगाकर और फूलों की होली की बारिश कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। जहां इंडिया गठबंधन इस रंगारंग आयोजन के माध्यम से चुनावी रणनीति तैयार कर रहा था। वही खाली पड़ी सैंकड़ों कुर्सियां इस रंगारंग आयोजन को फीका साबित कर रही थी। सोचने वाली बात है की इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में इन खाली पड़ी कुर्सियों को देखते हुए कैसे चुनावी मैदान में टक्कर देगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here