झांसी। लोकसभा 2024 चुनाव का बिगुल फुंकने से पूर्व समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने पर बुंदेलखंड के दो दिग्गज नेताओं ने चुनाव रणनीति की तैयारी शुरू कर दी।बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव और कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आज आपस में बैठ कर चुनाव रणनीति पर चर्चा की। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने शोशल मीडिया पर इस चर्चा की तस्वीर वायरल करते बताया की लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है। दो दिग्गज के आपसी चर्चा से लगता है घमासान बड़ा होगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






