Home उत्तर प्रदेश परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल रहे मुस्तैद, छोटी सी छोटी घटना पर...

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल रहे मुस्तैद, छोटी सी छोटी घटना पर भी हो कार्यवाही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 24 घंटे सशस्त्र पुलिस बल रहेगा तैनात : जिलाधिकारी

21
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दिनांक 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2024 की परीक्षा देने वाली समस्त परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बेस्ट ऑफ़ लक कहा। ‌ जिलाधिकारी ने जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराए जाने हेतु तैनात समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए 3310 अध्यापकों से कहा किसी भी त्रुटि के लिए आप सीधे जिम्मेदार होंगे, नकल विहीन परीक्षा कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों में रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता सुनिश्चित कर लें ताकि केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद स्त्री कंट्रोल रूम में समस्त परीक्षार्थियों को देखा जा सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान जनपद में धारा 144 का पूरी तरह से पालन करना हो, इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर कक्ष निरीक्षक के पास अपना पहचान पत्र अवश्य हो। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा से पूर्व को छात्राओं की तलाशी बन्द कमरें में महिला अध्यापकों के द्वारा ही किया जाये, पुरूष अध्यापक या कर्मचारी के द्वारा छात्राओं की तलाशी किसी भी दशा में नही लेगें। उन्होने समस्त सेक्टर मजिस्टेट व जोनल सेक्टर मजिस्टेट को निर्देशित किया कि परीक्षा से पूर्व केन्द्र पर जाकर आवश्यक निरीक्षण कर लें ताकि परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में शांतिपूर्ण, शुचिता और नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है अतः परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक व कर्मचारी संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here