
झांसी। समाजसेवा के कार्य में हमेशा खड़े रहने वाले भाजपा नेता पूर्व सभासद राजबिहारी राय और शिवशंकर ने आज परीक्षार्थियों के लिए जो सेवा की उसे देखते हुए लोग उनके कार्य की सराहना कर रहे है। आपको बता दे की भाजपा नेता पूर्व सभासद राज बिहारी राय कुंज सेवा दल संस्था के माध्यम से मरीज और उनके तीमारदारों को लगातार भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था प्रतिदिन कराते आ रहे है। इसी क्रम में आज पुलिस भर्ती परीक्षा देने झांसी आए हजारों परीक्षार्थियों के लिए राज बिहारी राय और शिवशंकर उर्फ बब्बी महाराज ने निस्वार्थ होकर उनकी सेवा। एक और जहां राज बिहारी राय ने अभ्यर्थियों को भोजन पानी की टेंट लगाकर व्यवस्था कराई। वही शिवशंकर ने कई अभ्यर्थियों के लिए रात को सोने तथा दिन में भोजन नाश्ता आदि उपलब्ध कराया। इन दोनो के इस सराहनीय कार्य की शहर में काफी चर्चाएं हो रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






