Home उत्तर प्रदेश रक्सा में ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ

रक्सा में ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ

25
0

झांसी। भाजपा किसान मोर्चा का ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम ग्राम बमेर रक्सा में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र तिवारी, महानगर अध्यक्ष उमाशंकर राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें उन्होंने बताया कि 12 फरवरी से 12 मार्च तक रक्सा के ग्राम बमेर से ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें भारत सरकार की योजनाओं के अंतर्गत किसानों को सरकार की योजना की जानकारी दी जाएगी किसानों को यह बताया जाएगा कि वह अपनी आय कैसे बढ़ा सके और उन्हें पशुपालन के लिए कैसा लाभ हो सके इसके लिए किसानों के घर-घर जाकर उन्हें यह जानकारी दी जाएगी उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा ने शुरू कर दिया है। जिसमें सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ग्राम परिक्रमा यात्रा निकालकर किसानों को जागरूक करने का कार्य करेंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी का एवं कार्यकर्ता किसानों के घर-घर पहुंचने का कार्य करेंगे और गांव-गांव पहुंचकर सरकार की योजना का लाभ उन तक पहुंचाएंगे और किसानों की आए बढ़ाएंने की जानकारी देगें ग्राम बमेर में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जहां पर आसपास के कई ग्राम वासियों ने कार्यक्रम में भाग लिया इस मौके पर रक्सा के प्रधान राजेंद्र राजपूत, नंदलाल प्रधान, चरण सिंह, महाराज सिंह, गजराज सिंह, उमाशंकर राजपूत, मलखान सिंह, बलवीर, विजय राम, सुंदर कुशवाहा, संतोष खरे सहित भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री दिलीप खरे, सुंदर सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष कमलेश बाजपेई, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह परमार मीडिया प्रभारी संतोष खरे, कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर पटेल, मोहित पटेरिया, वीर सिंह राजपूत, पवन आर्य आदि लोग मौजूद रहे संचालन डॉ आरपी खरे के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here