Home उत्तर प्रदेश 24 को होगा अम्बेडकर सम्मान मार्च, राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन, बसपा की...

24 को होगा अम्बेडकर सम्मान मार्च, राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन, बसपा की बाबा साहब में आस्था नहीं

22
0

झांसी। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री से अमित शाह को बर्खास्त करने ओर बाबा साहब से माफी मांगने की मांग कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी का 24 दिसंबर को बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा। इस में कांग्रेस ने आम जनता को भी शामिल होने की अपील की है। साथ ही उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि बसपा की बाबा साहब में आस्था नहीं है, अगर उनकी आस्था है तो वह भी इस सम्मान मार्च में शामिल हो। रविवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वी लोकसभा शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान ओर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को दबाने के लिए राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में 24 दिसंबर को बाबा साहब के सम्मान में सम्मान मार्च निकाला जा रहा है। इसी के तहत 24 दिसंबर को झांसी में कचहरी चौराहे से शाम पांच बजे सम्मान मार्च बाबा साहब की प्रतिमा से निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएंगे वहां जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर अमित शाह को बर्खास्त करने की तथा अमित शाह द्वारा बाबा साहेब से माफी मांगने की मांग की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह भी इस सम्मान मार्च में शामिल हो। वही मीडिया का सवाल था कि बाबा साहब पर बसपा ने खुलकर कोई आंदोलन नहीं किया। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बसपा की बाबा में आस्था में नहीं है। अगर है तो वह इस सम्मान मार्च में शामिल हो। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here