Home उत्तर प्रदेश EVM & VVPAT प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

EVM & VVPAT प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

29
0

झांसी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में EVM & VVPAT के प्रयोग के दृष्टिगत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम की कार्ययोजना के अनुसार समयबद्ध एवं परिणाममूलक क्रियान्वयन किये जाने के सम्बन्ध में EVM & VVPAT हेतु प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु EVM & VVPAT प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, झांसी अविनाश कुमार नेमुकेश रोशन शुक्ल, सहायक अध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरूआसागर को दिनांक दिनांक 8 फरवरी को विधानसभा 225- गरौठा व 14 फरवरी को विधानसभा 222-बबीना एवं सुनील साहू, प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरूआसागर को 6 फरवरी व 16 फरवरी को विधानसभा 225-गरौठा तथा दिनांक 22 फरवरी को विधानसभा 222-बबीना हेतु ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, झांसी अविनाश कुमार ने निर्देशित किया गया है, कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियत तिथियों में संबंधित तहसील क्षेत्रान्तर्गत विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों सम्मिलित मतदान स्थलों पर पहुंचकर मतदाताओं को EVM & VVPAT से मतदान की प्रक्रिया से संबंधित को प्रशिक्षित / जागरूक कराना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त नियुक्त ई०वी०एम० मास्टर ट्रेनर्स, ई०वी०एम० प्रभारी से दो-दो बीयू/सीयू / वीवीपैट प्राप्त करते हुए एल०ई०डी० मोवाइल वैन को संलग्न कार्ययोजना के अनुसार नियत तिथि में निर्धारित मतदान केन्द्रों / मतदान स्थलों पर जाकर आम जनमानस / मतदाताओं को जागरूक / प्रशिक्षित करेंगे तथा सांयकाल उक्त ई०वी०एम० मशीने संबंधित तहसील में तहसीलदार की अभिरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखवाना सुनिश्चित करेंगे व एल०ई०डी० वैन संबंधित तहसील में खड़ी करायेंगे। इसी प्रकार अगले दिवस संबंधित तहसील के तहसीलदार से ईवीएम प्राप्त करते हुए मोबाइल वैन को नियत मतदान केन्द्रों / स्थलों पर ले जाकर जागरूकता / प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में यदि संबंधित के द्वारा किसी प्रकार की शिथिलता / लापरवाही वरती जाती है तो संबंधित के विरुद्ध निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here