Home उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी में होगी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की रिसीविंग एवं काउंटिंग,...

बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी में होगी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की रिसीविंग एवं काउंटिंग, तैयारी करने हेतु प्लान बनाए जाने के निर्देश

27
0

मतगणना हेतु कोठारी हॉल को जल्द साफ सुथरा किए जाने के साथ ही स्ट्रांग रूम को तैयार किए जाने के निर्देश

झांसी। रिटर्निंग ऑफिसर झांसी/ झांसी जालौन ललितपुर प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र रविंद्र कुमार ने आज झॉसी-जालौन-ललितपुर विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी के प्रस्थान, वापसी एवं मतगणना के सम्बन्ध में बुन्दलेखण्ड महाविद्यालय, झॉसी का भ्रमण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी ने भ्रमण के समय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झॉसी में बने हॉल का निरीक्षण किया तथा उसमें झॉसी-जालौन-ललितपुर विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की मतपेटिकाओ की रिसिविंग/काउण्टिंग संबंधी तैयार किये गये प्लान का अवलोकन किया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, झॉसी को हॉल की समुचित प्रकार से साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉल की सम्यक् रूप से जांच कर ली जाए तथा टूटी पड़ी खिड़कियों आदि की मरम्मत करा ली जाए। उन्होंने हॉल के निकट स्थित शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर /जिलाधिकारी, झॉसी द्वारा हॉल में बने डबल लॉक की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा उसकी सुरक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बुंदेलखंड महाविद्यालय में एमएलसी निर्वाचन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे को निर्देश दिये कि वे पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग के सहयोग से बुन्देलखण्ड महाविद्यालय,झॉसी में प्रत्याशी/अधिकारी/एजेण्ट आदि के लिए पार्किंग एवं बैरिकेटिंग आदि के निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, उन्होंने बैरिकेडिंग को मजबूत बनाए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि बेरीकेटिंग के माध्यम से प्रत्याशियों सहित अन्य लोगों के मतगणना स्थल तक आने जाने में असुविधा ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण को निर्देश दिये कि वे बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के उपरोक्त हॉल की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी प्लान भी तैयार कर लिया जाए। भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी,नमामि गंगे संजय पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण नैपाल सिंह एवं अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, नगर निगम, झॉसी उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here