झांसी। ससुराल से घर लौट रहे युवक को देख विपक्षी की पत्नी ने गाली गलौज कर दी। जिसका विरोध करने पर विपक्षी ओर उसके पुत्र ने बाइक सवार की मारपीट कर उसे तमंचे से गोली मार दी। घटना में गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर गया है। वहीं पुलिस तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सारमऊ निवासी बलराम अहिरवार गत दिवस रात्रि बाइक से ससुराल से होकर अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह गांव में घर के नजदीक पहुंचा तभी घर के पास रहने वाले विपक्षी के घर के सामने सड़क पर ब्रेकर आने से उसने बाइक रोक दी। जिसे देख विपक्षी की पत्नी उसे गाली गलौज करने लगी। जिसका विरोध करने पर बलराम को विपक्षी ओर उसके पुत्र दीपक ने मारपीट कर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे गोली लगने पर बलराम घायल हो गया। विपक्षी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं एसपी सिटी ने बताया घायल के परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






