Home उत्तर प्रदेश नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बनाई वीडियो, फिर अपने साथियों...

नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बनाई वीडियो, फिर अपने साथियों के सामने परोसा

30
0

झांसी। नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना कर ब्लैक मेल करते हुए फिर अपने साथियों के सामने परोस कर लगातार उसका शारीरिक शोषण करवाता रहा। जब पीड़िता का सर से ऊपर पानी हो गया तो आज युवती ने एसएसपी के द्वार पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गभीरता से लेकर एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए है।प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी आउट हाउस निवासी युवती ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र देते हुए बताया की तीन वर्ष पूर्व उसकी मां की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके पिता चलने फिरने में लाचार है। वर्ष 2020 में एक युवक पुरानी तहसील के पास निवासी शुभम जैन से उसकी मुलाकात हुई शुभम जैन ने उसे नौकरी दिलाने का आश्वाशन देकर उसे सीपरी बाजार स्थित एक मकान पर ले गया जहां उसके साथ जबरजस्ती कर बलात्कार किया और उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद शुभम लगातार उसे वीडियो वायरल कर धमकी देकर अपने साथी महावीर नगर नगरा निवासी राजू जो प्राइवेट लोन कराता है तथा वर्क शॉप में कार्यरत किशोरी लाल, तथा खेलार स्थित नवीन स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारी संजय से जबरन शारीरिक संबंध बनवाता रहा। युवती ने बताया वह इन हैवानों की हैवानियत से काफी भयभीत है कई बार पुलिस के पास जाने का प्रयास किया लेकिन यह लोग उसे डरा धमका कर बंधक बनाकर रखे रहे। आज वह किसी प्रकार उनके चंगुल से छूट कर आई है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर एफआईआर के आदेश कर दिए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here