
झांसी। देर रात घर से खेत की रखवाली करने गए किसान का रक्त रंजित अवस्था में खेत पर पड़ा मिला। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक कटेरा थाना क्षेत्र पुखरैया खैड़ा निवासी 35 वर्षीय महेश रायकवार देर रात अपने घर से खेत की रखवाली करने निकला था। इसके बाद वह लोट कर नही आया। सोमवार को परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसका शव रक्त रंजित अवस्था में खेत पर पड़ा मिला। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के भाई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






