Home उत्तर प्रदेश आतंकवाद के खिलाफ सरकार कठोर कदम उठाए, दी श्रद्धांजलि

आतंकवाद के खिलाफ सरकार कठोर कदम उठाए, दी श्रद्धांजलि

29
0

झांसी। आज झाँसी में लोक जनशक्ति पार्टी “रामविलास” के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गये भाईयों के लिए दुखित हृदय से कैनडिल मार्च किया और दुखित भावपूर्ण पुष्प श्रद्धाँजलि दी। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा देश के पर्यटकों को उनका धर्म पूंछकर गोलियां चलाकर उनको मौत के घाट उतार दिया देश के लोग ऐसी दुखित घटना को कतई बर्दाश्त नहीं करेगे हम माननीय प्रधान मंत्री से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द हमारे मारे गये भाईयों का बदला लिया जाए। उनके 100 गुना ज्यादा लोगों को परलोक पहुचाये जाये तब जाके हमारे देश के मारे गये भाईयों की आत्मा को शान्तिः मिलेगी और लोक जनशक्ति पार्टी “रामविलास” इस घटना का विरोध करती है। आतंकवाद का विरोध करती हैं और करती रहेगी हमारी पार्टी की विचार धारा है कि पार्टी तो आती जातीं रहेंगी पर देश सलामत रहना चाहिए। जो देश का गद्दार होगा वो हमारा दुश्मन होगा।इस मौके पर अशोक सोनी प्रदेश अध्यक्ष (किसान बुन्देलखंड) गुलाब सिंह यादव( वरिष्ठ प्रदेशउपाध्यक्ष) नजीम वेग बुन्देलखण्ड ( प्रदेश उपाध्यक्ष बुन्देलखंड ) रामनरेश वर्मा ( जिला प्रभारी झाँसी) दिलीप भार्गव (जिला उपाध्यक्ष ) मुमताज अली जी (कोषाध्यक्ष) गोलू ठाकुर (वरिष्ठ कार्यकर्ता ) मा.नारायण सिंह (कार्यकारिणी सदस्य) चंदभान सिंह राजपूत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस घटना कि निन्दा की और दुख प्रकट किया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here