Home उत्तर प्रदेश जीआरपी /आरपीएफ झांसी टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला एक शातिर...

जीआरपी /आरपीएफ झांसी टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद (अनुमानित कीमत ₹10,000 )

24
0

झांसी। जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस कीमत का मोबाइल फोन चोरी का बरामद कर लिया। पूछताछ में चोर ने बताया की वह ट्रेनों में यात्रियों का सामान मोबाइल आदि चोरी की घटनाएं करता है। बरामद किया गया मोबाइल फोन भी यात्री का चोरी किया हुआ है।जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी मोहम्मद इमरान व मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार रेलवे सुरक्षा बल झांसी द्वारा चोरी /लूट /जहर खुरानी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर चल रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झांसी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 2.07 .2022को रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से एक शातिर मोबाइल चोर नीलू कुशवाह की गिरफ्तारी करते हुए चोरी का एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नीलू कुशवाह पुत्र राजू कुशवाह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी – मकान न० 114 मौहल्ला पिसनारी थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 02.07. 2022 रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई अनुभाग झांसी अनावरित अभियोग 1-मु० अ० सं० 112/ 22 धारा 380 /411 आईपीसी थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी बरामदगी का विवरण 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद।1-मोबाइल फोन रियल मी सफेद कलर अभियुक्त का अपराधिक इतिहास अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व पंजीकृत हुए आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अपराध करने का तरीका चलती ट्रेनों/ स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन आदि चोरी करना। गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम 1-उपनिरीक्षक गजराज सिंह थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी2-उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव आरपीएफ पोस्ट झांसी3-हेड कां0 उमेश कुमार आरपीएफ सीआई बी झांसी4-कां0 हेमंत कुमार आरपीएफ पोस्ट झांसी5-कां0 मुकेश कुमार थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here