Home उत्तर प्रदेश मताधिकार का प्रयोग स्वयं करें और अन्य को भी प्रेरित करें :...

मताधिकार का प्रयोग स्वयं करें और अन्य को भी प्रेरित करें : जिला निर्वाचन अधिकारी

20
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/ कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऐसे युवा जो पहली बार वोटर बनें है उन्हें वोटर आईडी वितरण किए जाएंगे। शपथ ग्रहण में अपर जिला अधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिला अधिकारी न्याय श्रीमती श्याम लता आनंद,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे एके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला अभिविहीत अधिकारी, सहायक कोषाधिकारी, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट कर्मचारी एवं कोषागार के कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार द्वारा एवं जिला सूचना कार्यालय में व अन्य शासकीय कार्यालयों पर मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here