Home Uncategorized आज देश ओर प्रदेश विकास के पथ पर : सुभाष यदुवंश भाजपा...

आज देश ओर प्रदेश विकास के पथ पर : सुभाष यदुवंश भाजपा प्रदेश महामंत्री  सिंगार की टीम ने दधि मटकी फोड़ बनी बिजेता

40
0

 

 

बामौर। समीपस्थ ग्राम रियां में विशाल दधि मटकी महोत्सव का आयोजन किया गया। दधि मटकी महोत्सव में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बिधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, विशिष्ट अतिथि के रूप में उरई बिधायक गौरीशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल,एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन, भाजपा नेता रामजी परिहार, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह सोमबंशी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रीति शर्मा, उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों का भरत राजपूत, पुष्पेंद्र दुबे मंडल अध्यक्ष भाजपा,दीपक त्रिपाठी, यज्ञेश यादव, नृपेन्द सिंह चौहान,नरोत्तम सिंह प्रधान, सतीश श्रीवास्तव, देव सेंगर, आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर उरई बिधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होना जरूरी रहता है इससे आपसी भाईचारा के साथ साथ हमारे धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलता है ।मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी सदस्य विधान परिषद सुभाष यदुवंश ने कहा कि

आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा उत्तर प्रदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश निर्भीकता के साथ तेज गति से निरंतर आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही कौशल है कि आपरेशन सिंदूर के द्वारा हमने पड़ोसी दुश्मन को भी सबक सिखाया कि कोई भारत विरोधी गतिविधि करने से पहले वह हजार बार सोचेगा। आज हम अमरीका जैसी सुपर शक्ति के आगे भी नहीं झुक रहे। देश ऐसे कुशल नेतृत्व में शीघ्र ही विश्व की तीसरी सशक्त अर्थ व्यवस्था बनने जा रहा है।

इस अवसर पर शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली, कपिल मुदगिल, कुं राजा जौरा, धर्मेंद्र यादव प्रधान ललितपुर, सीताराम यादव प्रधान, सचिन, आनंद, कुलदीप पटेल प्रधान, ओमप्रकाश पटेल, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन भरत राजपूत एवं पुष्पेंद्र दुबे ने किया।

दधि मटकी महोत्सव प्रतियोगिता में एक दर्जन टीमों ने भाग लिया सिंगार की टीम द्वारा दधि मटकी फोड़ी गयी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here