Home Uncategorized टी टी ई के साथ मारपीट प्रकरण में राष्ट्रभक्त संगठन ने दिया...

टी टी ई के साथ मारपीट प्रकरण में राष्ट्रभक्त संगठन ने दिया ज्ञापन

30
0

झांसी। आज राष्ट्रभक्त संगठन एवं सहकार भारती का प्रतिनिधिमंडल अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रेलवेज विपुल श्रीवास्तव से मिला। उन्हें ज्ञापन देते हुए बताया कि कटनी के टीटी दिनेश कुमार के साथ टिकट मांगने पर जीआरपी कर्मी संदीप कुमार के द्वारा अपने साथियों के सहित मारपीट करने सरकारी कार्य में बाधा डालने पर संदीप कुमार को निलंबित करने और जांच उपरांत मुकदमा कायम करने की मांग की जिस पर एसपी जीआरपी ने बताया की चुकी एडीआरएम के द्वारा तीन सदस्य की जांच कमेटी गठित की जा चुकी है इसलिए जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही स्टेशन पर आम यात्री की सुरक्षा के संबंध में भी मांग रखी गई जिस पर जीआरपीएसपी ने बताया किसी भी हालत में स्टेशन के अंदर व स्टेशन परिसर में किसी को भी मारपीट करने का या बिना टिकट अंदर प्रवेश करने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी वंदे भारत प्रकरण के मामले में बताया की यात्री ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। और विधायक भी स्थिति को साफ कर चुके हैं की मारपीट करने वाले लोग उनके साथ नहीं आए थे न हीं उनका इ नसे किसी प्रकार का संबंध है फिर भी जीआरपी अपने स्तर पर जांच कर रही है और दोषियों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में मनोज, गणेश, दीपक, अर्पित, सर्वेश, सोनू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here