Home उत्तर प्रदेश यज्ञ से पर्यावरण होता शुद्ध एवं देवता होते हैं प्रसन्न- चौरसिया ...

यज्ञ से पर्यावरण होता शुद्ध एवं देवता होते हैं प्रसन्न- चौरसिया गायत्री परिवार द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर किया गया यज्ञ

28
0

गुरसराय झांसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा लाखों जगह घर-घर में शक्तिपीठ एवं प्रज्ञा पीठ पर गायत्री दीप महायज्ञ एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया ।इसी क्रम में गायत्री परिवार शाखा द्वारा तालाब माता मंदिर स्थित पर भव्य गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने भावना पूर्वक भाग लेकर आहुतियां प्रदान की व एक-एक बुराई छोड़ने का एवं अच्छाई धारण करने का संकल्प लिया ।दीप यज्ञ का संचालन गायत्री परिवार के संयोजक समाज सेवी एड सतीश चौरसिया, पन्नालाल भगत तथा राकेश पस्तोर ने किया ।यज्ञ का संचालन करते हुए सतीश चौरसिया ने कहा भव्य मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा पूरे विश्व में दीप यज्ञ गायत्री महायज्ञ आयोजन किया गया ।उन्होंने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है तथा देवता प्रसन्न होते हैं ।यज्ञ में अतिथि जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी, प्रसिद्ध नारायण यादव, गीता श्रीवास्तव एवं आशा अग्रवाल ने देव पूजन एवं कलश पूजन किया। दीप यज्ञ में रमेश सोनी,अवधेश सिंह फौजी, रामनारायण पस्तोर, अलख प्रकाश शर्मा, रज्जू बिलैया, चंद्रभान साहू ,आशुतोष शर्मा, परमानंद कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, शंकर लाल नामदेव, किशोरी विश्वकर्मा, आत्माराम फौजी, भागवत नगरिया, अशोक अग्रवाल, भगवती देवी, सुभद्रा विश्वकर्मा ,गीता पटवा, लक्ष्मी नारायण पटवा ,राजू विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा ,जानकी यादव एड वसंत मोदी ,साहब सिंह आदि उपस्थित रहे। आभार व्यक्त चंद्रभान साहू एवं संयोजक सतीश चौरसिया ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here