झांसी। नवांगतुक डीआईजी ने पद भार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी देते हुए बताया की सरकार की प्राथमिकताओं पर कार्य किया जाएगा। पीड़ित को हर हाल में न्याय मिलेगा। अपराधियों पर कार्यवाही होगी। महिला और बालिकाओं के उत्पीड़न संबंधी मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जाएगी।मंगलवार की देर रात नवांगतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की सरकार शासन की प्राथमिकताओं पर कार्य किया जाएगा। महिला बालिका संबंधी अपराधों में ऑपरेशन कनविक्शन के तहत समीक्षा की गई और कार्यवाही की जाएगी। अपराधियों पर कठोर कार्यवाही होगी। साथ ही उन्होंने थानों में साफ सफाई रखने तथा हर फरियादी को न्याय देने के निर्देश दिए गए। आमजन में पुलिस की साफ छवि बनाने पर भी जोर दिया जाएगा। इस दौरान एसएसपी राजेश एस सहित समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






