Home उत्तर प्रदेश अटल एकता पार्क से जारी हुआ अश्लीलता के वीडियो पर भड़के भाजपा...

अटल एकता पार्क से जारी हुआ अश्लीलता के वीडियो पर भड़के भाजपा नेता, प्रतिनिधि मंडल प्रशासन से की कार्यवाही की मांग

29
0

झांसी। गत दिवस अटल एकता पार्क में महिलाओं पर की गई अभद्रता और अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अटल एकता पार्क में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर अश्लीलता का वीडियो वायरल करने वाले भाजपा नेता ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अटल पार्क में अश्लीलता करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष/मंडल प्रभारी संजीव अग्रवाल लाला ने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया की नगर के सभी पार्कों में सुरक्षा बढ़ाई जाए और अटल एकता पार्क में महिलाओं को लेकर की गई अश्लील हरकत करने वाले दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया की अटल एकता पार्क में अश्लील हरकत कर रहे लोगों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमे सामाजिक मर्यादाओं को शर्मशार किया गया। अटल एकता पार्क ऐसी जगह स्थित है जहां सभी अधिकारियों के आवास बने हुए है। इस पार्क में आए दिन शोर शराबा मचाकर लोगों को परेशान करते है। जब कोई इसका विरोध करता है तो उसे यह अश्लील हरकत करने वाले लोग दबाव में लेने का प्रयास करते है। पार्क में लोग योगा और मॉर्निंग वॉक करने आते है। इस तरह की अश्लील हरकतों से महिलाओं का जीना दुश्वार हो गया है और पार्कों में कोई सुरक्षा नहीं है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा की अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और पार्कों में सुरक्षा का इंतजाम किया जाए जिससे पार्कों में जाने वाली महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस न करें।इस दौरान नीता अवस्थी, कविता शर्मा, शशि रायकवार, नसरीन खान आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here