Home उत्तर प्रदेश हिट एंड रन कानून में संशोधन करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री...

हिट एंड रन कानून में संशोधन करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

29
0

झांसी। अभी हाल ही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बनाए गए हिट एंड रन कानून में संशोधन करने की मांग को लेकर जगह जगह प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में आज जिला बस ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन को देकर कानून में संशोधन करने की मांग की है।बुधवार को जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन और बुंदेलखंड ट्रक ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से नए कानून में संशोधन करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन देने वालों ने बताया की अक्सर दुर्घटना होने पर भीड़ लग जाती है और वाहन चालक के साथ मारपीट की तथा वाहन क्षतिग्रस्त की घटना होती है। जिसके वजह से चालक घायल की मदद करने के बजाय वाहन लेकर भागता है। जिससे और बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। हिट एंड रन कानून प्रस्तावित से चालकों में भय बना हुआ है। इस कानून के बनने से चालकों का उत्पीड़न ही होगा। उन्होंने कानून में संशोधन करने की मांग को लेकर कहा की चालक को सीधे दोषी न मानते हुए उसकी सुरक्षा को देखते हुए प्रस्तावित कानून में संशोधन किया जाना चाइए। कानून में कुछ ऐसा प्रावधान भी किया जाना चाइए की अगर कोई भी दुर्घटना के बाद चालक के साथ मारपीट करता है या वाहन क्षतिग्रस्त करता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाए और उसे दोगुनी सजा दी जाए। इस दौरान गुरदीप सिंह चावला हैप्पी, अनूप कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here